अक्षय कुमार ने एक बार फिर जीता दिल, कोरोना से लड़ने के लिए दिए 25 करोड़ रुपये.

28 Mar, 2020 06:30 PM | Saroj Kumar 721

बॉलीवुड के सुपरहीरो अक्षय कुमार की एक बार फिर से दरियादिली दिखी है. कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाये गए PM-CARES फंड में अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दिए है.  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोरोना वायरस (CoronaVirus) पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास का रहे हैं. इसी के तहत प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड बनाया है. जिसमें हर देशवासी अपनी स्‍वेच्‍छा से मदद कर सकता है. पीएम मोदी ने आज ट्वीट करके लोगों से मदद करने की अपील भी की है.



पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, 'यह फंड कोरोना वायरस की वजह से उपजे इन विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का जरिया बनेगा.  पीएम मोदी की अपील के चंद ही मिनटो के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान दिए. 



इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई मदद कर सकता है. लोगों की भावनाओं का सम्‍मान करने के लिए ही पीएम-केयर फंड बनाया गया है. इसमें दान की कोई सीमा नहीं है और छोटी दान राशि भी स्‍वीकार की जाएगी. लोगों की मदद से हमारी क्षमता बढ़ेगी और इस परिस्थितियों में भी ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों की सहायता हो पाएगी.

अन्य समाचार