खगड़िया। एक तरफ सरकार कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए जी-जान से जुटी हुई है, दूसरी ओर युवा भी जागरुकता अभियान चला रहे हैं। गोगरी पंचायत के कुछेक युवा जागरुकता अभियान चला रहे हैं। वे लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक दूसरे से दूरी बनाए रखने का अभियान चला रहे हैं। युवकों ने जीएन तटबंध पर बैरिकेटिग भी किया है। ताकि पंचायत के कोई भी लोग बाहर न निकले और यदि बाहर निकले तो उन्हें उसी जगह रोककर वापस कर दिया जाए। ग्रामीण मनोज पटेल, अमर पटेल, राहुल पटेल, रवि, हीरा मंडल आदि ने कहा कि कोरोना से लड़ाई का अहम हथियार लॉकडाउन है।
आधी आबादी ने ठानी, अब मास्क की नहीं होने देंगी कमी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस