Coronavirus Live: पीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए मांगी देशवासियों से मद्द, जारी की खाते की जानकारी

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाले मौतों और संक्रमण का आकड़ा देश में हर दिन बढ़ता जा रहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 900 के पार पहुंच गया है। वहीं इस खतरनाक वायरस से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

हर दिन जिस तरह से ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वो आने वाले समय के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है हालांकि 78 लोग इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।
बता दें कि हर दिन किसी ना किसी राज्य से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 4 नए मरीज सामने आए इनमें से तीन इंदौर और एक उज्जैन से है इन मरीजों का उम्र 60, 42 और 23 साल है। जो उज्जैन का मरीज है उसकी उम्र 23 साल की है।
यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान
इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास
coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच
यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार
कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम'
Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें
कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज
कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब
मिल गया Coronavirus का इलाज! जल्द ठीक हो सकेंगे सभी संक्रमित
लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी

अन्य समाचार