डा0 सिंह अपने सहयोगियों के साथ मुंगेर में कैम्प कर रहे हैं । इस बीच, डायरेक्टर-इन-चीफ डा0 अशोक कुमार सिंह ने आज बताया कि चिकित्सकों की टीम ने बीती देर रात कोरोना के शिकार युवक के चुरम्बा क्षेत्र से उनके लगभग बीस परिजनों और अन्य कुल पैंतीस व्यक्तियों को नव-सृजित क्वारंटाइन केन्द्र।पूरवसराय। में शिफ्ट किया ।
इस काम में स्वास्थ्य विभाग के दल को पूरे चार घंटा लग गए ।
आज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज और अस्पताल।भागलपुर। की विशेष पैथोलोजिक टीम के सदस्यों ने पूरवसराय क्वारंटाइन सेन्टर और सदर अस्पताल में लगभग पैंतीस संभावित कोरोना पीड़ितों के ब्लड-सैम्पुल लिए हैं । उन्होंने आगे बताया कि संभावित संग्रहित सैम्पुल आज रात ही पटना जांच -केन्द्र पहंुच जायेंगें ।
उन्होंने आगे बताया कि पूरवसराय स्थित जी0एन0एम0 स्कूल क्वारंटाइन केन्द्र में सोलह दिनों तक रहनेवाले सभी संदिग्ध कोरोना मरीजों को सरकार की ओर से प्रतिदिन दो समय पौष्टिक भोजन और दो समय नाश्ता सुबह और शाम भी मिलेंगें ।
साथ ही, क्वारंटाइन केन्द्र पर चैबीस घंटों के लिए डाक्टर, नर्स और पारा-मेडिकल स्टाफ को पदस्थपित कर दिया गया है ।
उन्होंने आगे कहा कि चूंकि चुरम्बा क्षेत्र में कतर से लौटे एक व्यक्ति की मौता कोरोना वायरस से हो चुकी है, जिला प्रशासन जल्द ही मृतक के घर से तीन किलोमीटर की त्रिज्या में पूरी तरह घर-घर संभावित कोरोना पीड़ित लोगों का सर्वेक्षण शुरू होगा और पूरा इलाका सैनिटाइज किया जायेगा ।
हिन्दुस्थान समाचार ।श्रीकृष्ण