संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल) : कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में ईंट-भट्ठों पर मजदूरों को काम करते देखा जा रहा है। काम करने वाले अधिकांश मजदूर बाहर के भी बताए जा रहे हैं। ईंट-भट्ठों पर बड़ी संख्या में मजदूरों के काम करने से आसपास के लोगों में चिता बढ़ने लगी है। इस बाबत कई लोगों का कहना है कि ईंट-भट्ठा मालिक सरकार के लॉकडाउन की घोषणा का पालन नहीं कर रहे और काफी संख्या में मजदूर एक साथ काम कर रहे हैं, जो परेशानी का कारण बन सकता है। लोगों का कहना है कि मजदूरों में कुछ स्थानीय भी हैं जो रात दिन में काम करते देखे जाते हैं। इस संबंध में कुछ ईंट-भट्ठा मालिक से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सरकारी अधिकारी द्वारा अब तक उन लोगों को कोई निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है कि भट्ठा पर मजदूरों से काम नहीं लिया जाए। बताया कि लॉकडाउन की सूचना पर कई सारे मजदूर जो दूर-दूर के रहने वाले थे, वे चले भी गए हैं लेकिन कई मजदूरों को रहना पड़ा। बताया कि वही सब फिलहाल काम में लगे रहते हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार ने कहा कि ईंट-भट्ठों की सूची जिला पदाधिकारी को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लॉकडाउन के दौरान ईट भट्ठा पर भी मजदूरों से काम नहीं लिया जा सकता है। अगर कहीं काम लिया जा रहा है तो यह बिल्कुल गलत है।
जागरुकता अभियान के तहत बांटे मास्क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस