जमुई। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन में बेसहारा लोगों के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किया है। शहर के कल्याणपुर मुहल्ला स्थित हनुमान घाट के समीप पॉलीटेक्निक कॉलेज में निश्शुल्क भोजन एवं आवासन का प्रबंध किया है।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 आपदा राहत केंद्र में बेसहारा एवं निराश्रितों के लिए रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। इधर लॉकडाउन के पांचवे दिन जिले में लोग घरों में कैद रहे। सड़कों पर वीरानी छाई रही। हालांकि कुछेक प्रखंड मुख्यालयों में थोड़ी छूट मिलते ही लोग भीड़ का हिस्सा बन गए और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के दौरान दुकानों पर सोशल डिसटेंसिग का मतलब ही समाप्त हो गया। इससे इतर ग्रामीण इलाके में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और सोशल डिसटेंसिग का एहसास लोगों को होने लगा है। इस बीच लॉकडाउन में भी दूसरे जगहों पर फंसे लोगों के आने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को कोलकोता से मालवाहक वाहन में सवार होकर जमुई के रास्ते गंतव्य तक के लिए लोगों का जाना लगा रहा। कई जगह के लोग पटना से पैदल ही जमुई पहुंच गए। ऐसे ही लोगों में केंदुआ गांव के सुभाष मेहता के अलावा अमझरी और लखनकियारी गांव के छेदी मंडल, भुवनेश्वर मंडल, परमेश्वर मंडल तथा प्रभू मंडल बुधवार को ही पटना से गांव के लिए निकले थे। शुक्रवार की दोपहर वे सभी जमुई पहुंचे। भूख-प्यास से बेहाल लोगों ने बताया कि भगवान के सहारे यहां तक पहुंच गए।