सिवान । लॉकडाउन के बावजूद शहर के विभिन्न मोहल्ले में अब भी लोग घरों से बाहर निकल कर एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं। इसकी सूचना अब प्रशासन को लग गई है। इसलिए अब पुलिस इन मोहल्लों में पहुंचने के लिए बिना गाड़ी के ही पैदल मार्च कर पहुंचेगी। पकड़े जाने पर उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। कुछ मोहल्लों में तो लोगों और पुलिस के बीच लुक्का छिप्पी का खेल खूब खेला जा रहा है। पुलिस ने ऐसे लोगों को चिह्नित करने की बात कही है और जिनके दरवाजों और चबूतरों पर भीड़ दिखी तो संबंधित मकान के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है। जिस मकान मालिक के घर बाहर भीड़ दिखेगी या मकान के समीप चबूतरे पर लोग एकत्रित होंगे उस मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अनावश्यक बाजार में घूमने वालों को लौटाया
शनिवार को पुलिस सुबह से ही चौराहों पर डटी रही। हर वाहन चालक से पूछताछ की और अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे वाहन चालकों को लौटाया। बिना किसी काम के घूमने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी अभिनव कुमार भी अपने दलबल के साथ गश्त करते नजर आये। शरारती तत्व भी कर रहे परेशान
पुलिस के धैर्य की परीक्षा शरारती तत्व भी ले रहे हैं। दरअसल, सरकार द्वारा लोगों को जो छूट आवश्यक सामग्री की खरीदारी के लिए दी जा रही है, इसका कुछ शरारती तत्व फायदा उठा रहे हैं। सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक दोपहिया वाहन पर कुछ युवक बिना काम के ही सड़कों पर निकल जा रहे हैं।