आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया‌ चैती छठ का पावन त्यौहार.

28 Mar, 2020 04:00 PM | Saroj Kumar 3670

छपरा । कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए पूरे विश्व में फैली अफरातफरी और पुरे विश्व सहित भारत में  जारी लॉकडाउन के बीच आज शनिवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ पूजा का शुरुआत आज हो गया है। नहाय-खाय को लेकर व्रतियों ने सपरिवार श्रद्धा, आस्था, शुद्धता, पवित्रता, नेम-निष्ठा और विश्वास के साथ स्नान-ध्यान, पूजा-अर्चना के बाद कद्दू की सब्जी, चावल एवं शुद्ध चने की दाल ग्रहण किया। रविवार की शाम खरना के बाद सोमवार को डूबते हुए सूर्य को पहलाअर्घ्य दिया जाएगा। मंगलवार को प्रातः काल में उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्घ्य देने के बाद इस महापर्व का समापन होगा। कार्तिक माह में मनाए जाने वाले छठ की तरह ही चैती छठ के लिए भी श्रद्धालुओं ने आस्था और विश्वास के साथ तैयारी की है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन का इस त्यौहार पर असर देखा जा रहा है। लोग नदी एवं पोखर किनारे जाने के बदले अपने-अपने घर पर ही पूजा करने की तैयारी कर रहे हैं। बाजारों में दुकानें कम खुलती हैंं तो भीड़ कम है, लेकिन परंपरा एवं आस्था से वशीभूत होकर लोग जो मिल रहा है उसी से पूजा सम्पन्न कराने की बात सोच रहे है। फिलहाल प्रसाद बनाने के लिए घरों में मिट्टी का चूल्हा बनाया गया है जबकि अर्घ्य देने के लिए आंगन और दरवाजे पर ही गड्ढा खोदकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की तैयारी कर ली गई हैै। 

अन्य समाचार