लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : कोरोना के कारण लॉक डाउन कर दिया गया है. सभी लोग घरों में कैद हो गए. लॉकडाउन ने मजदूरों व बाहर फंसे कामगारों की जिंदगी में तूफान सा ला दिया. काम बंद होने के कारण एक तरफ भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है तो दूसरी तरफ सवारी नहीं मिलने के कारण घरों को लौटने में परेशानी हो रही है. दिल्ली के चांदनी चौक में मजदूरी कर जीवन बिता रहे 5 मजदूर जुगाड़ गाड़ी से ही अपने गांव सहरसा की ओर निकल पड़े. 2500 की पेट्रोल और 6 दिनों की लंबी सफर के बाद सभी अपने गांव पहुंचे.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytDnLX4lDzm8c(){var p = new YT.Player("div_DnLX4lDzm8c", {height: document.getElementById("div_DnLX4lDzm8c").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_DnLX4lDzm8c").offsetWidth,videoId: "DnLX4lDzm8c"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytDnLX4lDzm8c");
सहरसा पुलिस ने शंकर चौक से लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. नवहट्टा निवासी मजदूर रामप्रवेश यादव, राजकुमार राम, सत्यम राम, रामचंद्र यादव व धनिक लाल ने बताया कि काम करने के लिए बनाई जुगाड़ गाड़ी को ही अपना सवारी गाड़ी बनाया. बिस्कुट और पानी पीकर चार दिनों में दिल्ली से सहरसा का सफर किया है. इस दौरान नोएडा,कानपुर,लखनऊ,बनारस होते हुए ये सभी मजदूर सहरसा पहुंच गए. फिलहाल सभी मजदूरों को स्थानीय प्रसाशन ने सदर अस्पताल जांच के लिए भेजा है.