संवाद सूत्र प्रतापगंज,(सुपौल): कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश में हर नागरिक की अपने-अपने स्तर से सहयोग करने की अति आवश्यकता है। इस कड़ी में प्रतापगंज प्रखंड की जनता का सहयोग भी सराहनीय है। बावजूद इसके संशय के इस दौर में अपने-आप के साथ-साथ अन्य लोगों के बीच और भी सुरक्षात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पासवान ने मुख्यालय के बाजार स्थित गोल चौक पर सभी किराना दुकानदार, दवा दुकानदार, फल-सब्जी एवं दूध दुकानदारों आदि व्यवसायियों के साथ एक आवश्यक बैठक के मौके पर कही। बैठक में एक दूसरे के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते देखे गए। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उन्होंने कहा कि यूं तो गांव के लोगों द्वारा भी जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है। मजबूरी वश उन्हें भी अति आवश्यक कार्यों के कारण ही बाजार आना पड़ता है। ऐसे में हम सबका सामूहिक प्रयास हो कि उन्हें उनके घरों के आसपास ही आवश्यक सामानों की उपलब्धता करवाई जा सके। इसके लिए बाजार के व्यवसायियों के द्वारा होम डिलीवरी जैसे सार्थक पहल की आवश्यकता है। इस कार्य के लिए व्यवसायी द्वारा चिन्हित वोलेंटियर को प्रखंड प्रशासन द्वारा पास व सुरक्षा सुविधा दिया जाएगा। वोलेंटियर के खर्च का वहन खरीददार करेंगे। विभिन्न पंचायतों में रहने वाले लोगों की काफी डिमांड हैं। ऐसा करने से लोग भीड़भाड़ की स्थिति से बचते रहेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया किराना, फल-सब्जी, दुध, उर्वरक की दुकान प्रात: 6 बजे से सायंकाल के 6 बजे तक ही खुले रहेंगे। जबकि दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी। सब्जी दूकानदारों से ठेले पर घुम-घुम कर बेचने का निर्देश दिया। बैठक में दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी नहीं करने, दुकानदार-ग्राहकों के बीच दूरी रखने, प्रशासन को अफवाह फैलाने वालों की सूचना देने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत रुप से चर्चाएं की गई। इस मौके पर अंचलाधिकारी अबू नसर, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे।
कोरोना पर वार, घरों में हो रहा मास्क तैयार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस