पूरे देश में लॉक डाउन हो चुका है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉक लगाया है इन तीनों में सबसे बड़ी आफत दिहाड़ी मजदूर पर गिरी है अपने घरों से राजधानी में जाकर जीविकोपार्जन करने वाले लोग कोरोना से कम भूखमरी से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
राजधानी से उनका घर 300-400 किलोमीटर दूर है ऐसी स्थिति में यानी कि लॉक डाउन में कहीं भी कोई भी वाहन परिवहन नजर नहीं आ रहा जहां वे काम कर रहे हैं वह जीविका का कोई साधन पता ना देख वापस अपने घर लौटने को मजबूर हैं कोई वाहन न मिलने से पैदल ही इस सफर में निकल पड़े हैं ।
इस परिस्थिति में दिहाड़ी मजदूरों का मदद करने और उन्हें सही सलामत उनके घर तक पहुंचाने में योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। योगी सरकार ने यूपी के बॉर्डर पर सभी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए एक हजार बस भेजे हैं वही 75 जिलों के जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि उनकी जरूरतों को पूरा किया जा सके इसके लिए योगी सरकार ने 13 .50 करोड़ की राशि जारी किया है। इसके अलावा योगी सरकार ने बिहारी मजदूरों के लिए खाने और स्वास्थ्य की व्यवस्था किए जाने का भी एलान किया था।