लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया. कोरोना का खौफ विश्व में फैल चुका है. इसका प्रभाव तेजी से फैल रहा है. जिसको देखते हुए पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का ऐलान कर दिया है. सभी सेवाओं को सरकार ने बंद कर दिया है. सिर्फ जरूरत की सामान ही बाजारों में मिल रहा है. देश में लॉकडाउन किए जाने के बाद देश के कोने-कोने से काम करने वाले लोग पैदल ही चल दिये है. वे लोग पैदल इतना दूरी कैसे तय करेंगे उन लोगों को खुद भी पता नहीं है.
पश्चिम बंगाल से पैदल चलकर 20 युवक गया के शेरघाटी पहुंचे है. गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने युवकों को अपने घर जाने से रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. ग्रामीणों ने उक्त युवकों को पहले जांच करवाने एवं चिकित्सकों से उचित सलाह लेने के बाद ही गांव में प्रवेश करने को कहा है.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytYEK29E9znDw(){var p = new YT.Player("div_YEK29E9znDw", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "YEK29E9znDw"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytYEK29E9znDw");
इसी प्रकार बीटी बिगहा गांव में ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर बांस लगाकर बाहर से आने वाले लोगों के लिये रास्ता बंद कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में प्रवेश करने से पहले जांच करवाना होगा. इसके बाद ही गांव में आने की अनुमति दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग में बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने के बाद ही उन्हें भेज रही है. इसके बाद भी उन्हें आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है.
function ytjDM44iMNsfM(){var p = new YT.Player("div_jDM44iMNsfM", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "jDM44iMNsfM"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytjDM44iMNsfM");