इंटरनेट डेस्क। 21 दिनों तक लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद भी देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होता ही जा रहा है।
केन्द्र की मोदी सरकार इस वायरस से लोगों को बचाने के लिए अपने स्तर पर बड़े कदम उठा रही है। सरकार द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और घरों ही रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं। लोगों को पता नहीं चल पाता है कि कौनसा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इस बात का पता तो व्यक्ति की जांच होने के बाद ही लग पाता है।
अब सरकार ने नागरिकों की सहायता के लिए 'कोरोना कवच' नाम की एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाई है। इसके माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि आपके आस-पास कोरोना मरीज है या नहीं।
लोकेशन आधारित ये मोबाइल एप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बनाया जा रहा है। इस ऐप का बीटा वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। खबरों के अनुसार केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार इस एप को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।