कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। लेकिन इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकने की कोशिशें कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मुद्दा महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आया है। यहां 8 लोग फर्जी मरीज बन कर एम्बुलेंस में बैठ कर बाहर निकल गए। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इन सबको अरैस्ट कर लिया।ऐसे पकड़े गए पुलिस को पहले से ही किसी ने जानकारी दे दी थी कि एक खास इलाके के 8 लोग फर्जी मरीज बन कर उपचार के बहाने भागने की प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सतर्क हो गई। जैसे ही किनी टोल नाका पर एम्बुलेंस पहुंची पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। एम्बुलेंस के ड्राइवर के साथ-साथ 8 लोगों को गिरप्तार कर लिया गया है। बता दें कि लॉकडाउन में एम्बुलेंस को बाहर निकलने की छूट मिल रखी है जिससे कि किसी को कोई कठिनाई न हो। लेकिन कई बार लोग इसका गलत लाभ उठाने की प्रयास करते हैं।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस28 नये मुद्दे आने के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 153 हो गई। इनमें से 15 नये मुद्दे सिर्फ सांगली जिले में आए है। इस बीच, 85 वर्षीय चिकित्सक की मुंबई के व्यक्तिगत अस्पताल में मृत्यु हो गई है। शक है कि वह कोरोना वायरस संक्रमित आदमी के सम्पर्क में आया था।