चीन और भारत में कोरोना का प्रकोप ज्यादा आबादी वाले देश होने के कारण लोगो में अधिक फेल रहा है। इस वायरस के वजह से इसके आंकड़े 70 के पार हो चुके है।
इस वायरस से अब तक देश में 11वीं मौत हो चुकी है। इससे संक्रमित लोग 570 के पार हो चुके है तमिलनाडु राज्य में पहला कोरोना का व्यक्ति मिला है।
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले 109 केरल राज्य में देखने को मिले है। इसके बाद महाराष्ट्र 101 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो के मामले आए है।