औरंगाबाद। मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को उपप्रमुख चिता देवी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वार्ड सदस्यों एवं सचिव के साथ बैठक की। कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सभी सावधानियां बरतने की बात कही। कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। इससे बचने का मुख्य उपाय बचाव ही है। संयंमित रुप से अपने अपने घरों मे रहना की सलाह देता हुए साफ सुथरा रहने एवं ताजा भोजन खाने की बात कहीं। अपने के साथ साथ औरों की बचाव करने को लेकिन घर मे रहने और भीड से बचने की सलाह दी। किसी विशेष परिस्थितियों मे ही अपने घरों से निकलें।दूसरों को भी अनावश्यक रुप से बाहर नहीं निकलने की सलाह दें। बार बार साबुन से हाथ धोते रहने एवं मास्क लगाने की सुझाव दिया गया।प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, सतबंत कुमार, सतीश सिन्हा, सोनू सिन्हा, किसन यादव, लखन मेहता, कृष्णबल्लभ कुमार, रंजीत यादव उपस्थित रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक्शन में दिखी पुलिस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस