संवाद सूत्र करजाईन बाजार, (सुपौल): कोरोना के कहर के बाद लॉकडाउन के चलते लगी बंदिशों के बीच लोग तरह-तरह के जुगाड़ कर गंतव्य तक पहुंचने में लगे हैं। नेपाल में मजदूरी का काम कर रहे लोगों को जब मुख्य मार्ग में लगी बंदिशों के चलते आने में परेशानी हुई तो उन लोगों ने कोशी नदी का ही रास्ता चुन लिया। शुक्रवार को रतनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 6.15 किमी के समीप कोसी नदी के रास्ते नेपाल में मजदूरी का कार्य कर रहे 54 मजदूरों की टोली जब पहुंची तो एकाएक इतनी भीड़ देखकर स्थानीय लोग भयभीत हो गए। स्थानीय पंसस देवेंद्र दास के द्वारा एसएसबी 45 वीं बटालियन के साहेवान बीओपी को तुरंत ही इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही साहेवान बीओपी के जवान पहुंचकर आये हुए व्यक्तियों का जायजा लिया। आरडीओ बसंतपुर देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही बसंतपुर पीएचसी जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें किसी भी व्यक्तियों में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया। ये सभी मजदूर वर्ग के लोग कटिहार जिला के बताए जा रहे हैं। वहीं पीएचसी प्रभारी बसन्तपुर डॉ. अर्जुन चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। इस मौके पर मुखिया जयप्रकाश पासवान, तुलाकान्त शर्मा, रोशन कुमार मेहता, बबन कुमार मेहता, आशीष कुमार, अनिल पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस