कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे हुए लाक डाउन के बाद गरीबो की मदद के लिए लखनऊ के सआदतगंज मे शुक्रवार को मदरसा अरबिया इसहातुल हक़ की तरफ से सैकड़ो लोगो के घरो मे राशन के पैकेट भेजे गए. मदरसे के मौलान मुफती अबरार , सपा नेता एजाज़ अहमद और इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह ने मदरसे की तरफ से गरीबो की मदद के लिए वितरीत किए जाने वाले राशन के पैक्ेटो को अपनी निगरानी मे वितरीत कराया. मदरसे की तरफ से गरीबो को राशन बाटने के लिए सामने आए सपा नेता एजाज़ अहमद ने बताया कि राशन बाटने के समय सोशल डिस्टेन्सिग बनी रहे इसके लिए उन्होने पुलिस की मदद ली और राशन के पैकेटो को पहले से चिन्हित किए गए घरो के अन्दर पहुॅचाया है उन्होने समाज सेवियो से अपील की है कि 21 दिनो के लाक डाउन की अवधि मे वो ऐसे लोगो की मदद के लिए आगे आए जिनके परिवार मे खाने की वस्तुए नही है.