मुंबई। कोरोना वायरस के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा किए गए नीतिगत उपायों का शेयर बाजार में मिश्रित असर दिखा जहां सेंसेक्स गिरावट में रहा वहीं निफ्टी में हल्की तेजी रही।
बीएसई का सेंसेक्स 131.18 अंक टूट गया जबकि एनएसई का निफ्टी 18.80 अंक बढ़ गया। शेयर बाजार में लॉक डाउन के बाद यह पहला दिन था जब सेंसेक्स गिरावट में रहा है। हालांकि आज भी सेंसेक्स ने करीब एक हजार अंको की तेजी लेकर खुला था लेकिन रिजर्व बैंक के निर्णय के बाद यह फिसलने लगा और अंत में गिर कर बंद हुआ।
बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप भी गिरकर बंद हुआ। मिडकैप 0,29 प्रतिशत लुढ़क कर 10537.86 अंक पर और स्मॉलकैप 0,28 प्रतिशत उतरकर 9497.24 अंक पर रहा।
इस दौरान बाजार में कुल 2481 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1133 बढ़त में और 1171 गिरावट में रहा जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहा जिसमें टेलीकॉम में सबसे अधिक 5.18 प्रतिशत की गिरावट रही।
वैश्विक स्तर पर मिलजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएस ई 5.24 प्रतिशत और जर्मनी का डेक्स 3.25 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान का निक्केई 3.88 प्रतिशत, हांगकांग 0.58 प्रतिशत, और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स बढ़त के साथ 30 हजार अंक के पार 30747.81अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 31हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 31126.03 अंक पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह 29346.99 के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 131.18अंक यानि 0.49 प्रतिशत उतर कर 29815.59 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी मामूली बढ़त लेकर 8949.10अंक पर खुला और लिवाली के जोर से 9038.90अंक पर पहुंच गया। इसी बीच बिकवाली होने से यह 8522.90अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में यह काल की तुलना में 18.80अंक यानि 0.20 प्रतिशत बढ़ कर 8660.25अंक पर रहा।
सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज़्यादा 8.87 प्रतिशत टूटे। हीरो मोटोकॉर्प में 8.04 प्रतिशत और एयरटेल में 6.09 प्रतिशत की तेजी रही। एक्सिस बैंक के शेयर 4.98 प्रतिशत चढ़े।
निफ्टी 307.65 अंक की तेजी के साथ 8949.10 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 9038.90 अंक और निचला स्तर 8522.90 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.22 प्रतिशत ऊपर 8660.25 अंक पर बंद हुआ।