बलदीराय,सुल्तानपुर. संपूर्ण भारत देश कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हर कोई बचाव के लिए तैयारी कर रहा है.सबसे ज्यादा ग्रामीणंचलों में सैनिटाइजर व माक्स की कमी हो रही है. इसी किल्लत और गरीबी की तथा युवाओं और समाज के सभी वर्ग की जरूरत को देखते हुए समाजसेवी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ,जिला पंचायत प्रत्याशी जितेंद्र सिंह काका ने एक हजार माक्स, सेनेटाइजर, साबुन ग्रामीण इलाके में बितरित किया. काका जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संपूर्ण विश्व में एक महामारी की तरह फैल रहा है.जिससे बचाव के लिए मेरे द्वारा माक्स बांटा जा रहे हैं. जिससे लोग इस बीमारी से दूर हो सके. माक्स, सेनेटाइजर, साबुन, अतौला ,सोनबरसा,लकेहटा माफी समेत कई गांव में वितरित किया. इससे पूर्व भी समाजसेवा में काका ने हाथ बंटाया है. इस मौके पर सत्यदेव तिवारी, आनंद तिवारी,नंद किशोर, बब्लू,मोनू गुप्ता,राम मनोरथ तिवारी ,मन मोहन सिंह, अमित तिवारी व एक सौ बारह डायल कर्मी भी मौजूद रहे.