लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. जहां खेती के कामों में लगे लोगों पर लॉकडाउन लागू नहीं होगा. किसानों को छूट मिलेगी. वहीं लॉकडाउन के दौरान खाद-बीज, कृषि रक्षा रसायनों की थोक और फुटकर दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी. सरकार के इस फैसले से परंपरागत किसानों के साथ सब्जी बोने वाले किसानों को भी राहत मिली है. बता दें कि सीएम के निर्देश पर शासन द्वारा इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों, डीएम, एसपी और एसएसपी को निर्देश जारी किये गए. सुचारू रूप से इनकी आपूर्ति जारी रहे इसके लिए इनको बनाने वाली कंपनियों, लोडिंग एवं अनलोडिंग में लगे श्रमिकों और इनके परिवहन में लगे वाहन भी छूट के दायरे में आएंगे. इसी तरह की छूट कटाई में प्रयुक्त कंबाईन हार्वेस्टर और इस दौरान जरूरी श्रमिकों पर भी होगी.