शहर सुल्तानपुर क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी उतर गयी है. डीएम सी. इंदुमती के निर्देश पर मास्क लगाकर फायर ब्रिगेड का कर्मी शहर की प्रमुख सड़क पर कीटनाशक का स्प्रे कर रहे हैं. चुनौती से निपटने के लिए आम जनता भी अपना सहयोग देते हुए प्रशासन के दिशा निर्देश पर अमल कर रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम ने रोड मैप तैयार किया है. छिड़काव होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.