बेगूसराय, 27 मार्च (हि.स.)। बेगूसराय में कोरोना वायरस से पीड़ित होने के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। इसलिए जिले के किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिला में दो व्यक्तियों के कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु की खबर निराधार है। यह बातें डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए कही। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेगूसराय में दो व्यक्तियों के कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु की खबर का खंडन करते हुए डीएम ने कहा कि इस संबंध में तत्काल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है। दोनों व्यक्तियों के मृत्यु के बाद संक्रमित होने या नहीं होने की जानकारी के लिए आवश्यक सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है डीएम ने कहा कि जिला में 15 दिनों के अंदर विदेश एवं राज्य के बाहर से आने वाले 3460 व्यक्तियों को चिन्हित कर उसे होम क्वारेन्टाइन में रखा गया है तथा स्थानीय चिकित्सकों द्वारा लगातार स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है। 15 व्यक्ति सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए गए हैं। पांच को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पटना भेजा गया, इसमें से तीन का रिपोर्ट आ चुका है और निगेटिव है। क्वारेन्टाइन में रखे गए व्यक्तियों को विभिन्न प्रोटोकॉल के संबंध में जागरूक किया जा रहा है, ताकि निर्धारित अवधि के दौरान सभी लोग सावधानी बरतें। सभी पंचायतों के माध्यम से सुरक्षा उपायों के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, जमाखोरी तथा कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न किराना दुकानों पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एसडीओ एवं सीओ के नेतृत्व में छापेमारी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिले में लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर रही है। लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने पर अब तक 25 गाड़ियों को जब्त किया गया है तथा 35 हजार जुर्माना वसूल की गई है। डीएम ने लोगों से जिला नियंत्रण कक्ष केे फोन 06243-222835 पर बाहर से आने वाली आने वाले व्यक्तियों के संबंध में सूचना देने की अपील किया है, ताकि उसका स्वास्थ्य परीक्षण समेत सभी आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा