जिले के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने इस दौरान सड़कों पर बाइक से घूमने वालों की बाइक जब्त करने का निर्देश दिया है। कहा कि बाजार में बाइक वालों की आवाजाही देखते हुए वाहन चेकिग अभियान शुरू कराया गया। एसपी ने कहा कि बाइक चेकिग अभियान का उद्देश्य लोगों से फाइन वसूलना नहीं बल्कि इस फाइन के जरिए लोगों में संदेश देना है कि कोरोना वायरस संक्रमण जो लोगों में एक दूसरे में छूने से फैलती है। जिससे पूरा विश्व परेशान है, ऐसे में सभी लोग अपने घर में रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। बाइक चेकिग अभियान में 59 मोटरसाइकिल से 59 हजार रुपया वसूला गया।
वतन वापसी के लिए नेपाली युवकों ने लगाई गुहार यह भी पढ़ें
एसपी ने कहा कि जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री जैसे राशन, सब्जी, फलों की कीमत दर से अधिक पैसा लेने पर दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जबकि सब्जी और फल ठेला के जरिए हर मोहल्ले में भेजा जा रहा है ताकि लोग अपने घरों से बाहर ना निकले। साथ ही शहर एवं गांव में कोरोना वायरस को लेकर जो लोग अफवाह फैलाएंगे उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होगी। अभियान के दौरान एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव, एएसपी संजय कुमार,एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस