क्या वाटर पाइप व सिगरेट से कोरोनावायरस का संक्रमण होने कि सम्भावना है. इस सवाल का जवाब केंन्द्र सरकार ने ट्विटर पर दिया दिया है. पीआईबी (पत्र सूचना कार्यालय) के मुताबिक, स्मोकिंग करने वालों को कोरोनावायरस का खतरा ज्यादा है. हाथ व दूषित सिगरेट जब होठों के संपर्क में आते हें तो वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इस दौरान हाथ में वायरस उपस्थित होने पर मुंह में जा सकता है.
सरकार से तम्बाकू उत्पाद बैन करने की अपील
ट्विटर पर इस पोस्ट के बाद यूजर्स पीआईबी से तम्बाकू उत्पादों पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. एक उपभोक्ता ने लिखा,क्या सरकार तम्बाकू उत्पाद पर एक महीने के लिए बैन लगा सकती है, ताकि सार्वजनिक जगहों पर लोग इसे खाकर थूकें नहीं.