बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को भी काफी खतरा है.
भारत में कोरोना वायरस के अब तक कुल 334 मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस से बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को भी काफी खतरा है. डब्ल्यूएचओ (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने कोरोना वायरस को लेकर गर्भवती महिलाओं को बचाव के कुछ जरूरी तरीके बताए हैं.
Are you pregnant? ?? Here's how you can protect yourself against #COVID19:
?️Wash your hands frequently?️Avoid touching your eyes, nose and mouth?️Put physical space between yourself and others?️Cough or sneeze into your bent elbow or a tissue#COVID19PH pic.twitter.com/yfDND38b7T
- World Health Organization Philippines (@WHOPhilippines) March 22, 2020
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, एक गर्भवती महिला को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए कुछ खास बातों का बारीकी से ख्याल रखना होगा. ऐसा कर न सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगी, बल्कि बच्चे की सेहत पर भी इसका बुरा असर नहीं होगा.
ये चार बातें रखें ध्यान