इंटरनेट डेस्क। वायदा बाजार में शुक्रवार को एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। भविष्य की कीमतों पर आधारित वायदा कारोबार में सोन के दामों में आज 641 रुपए की गिरावट देखी गई।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर सुबह 10.43 बजे पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 1.47 प्रतिशत (641 रुपए) की गिरावट के साथ 43,002 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता हुआ नजर आया। वहीं, तीन अप्रैल 2020 के सोने के वायदा भाव आज सुबह 591 रुपए की गिरावट के साथ 42,951 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिख्रा।
चांदी की बात की जाए तो आज वायदा बाजार में एमसीएक्स पर पांच मई 2020 का भाव सुबह 10.46 बजे 360 रुपए की गिरावट के साथ ट्रेंड करता दिखाई दिया। इस समय चांदी 40,962 रुपए प्रति किग्रा पर ट्रेंड करती नजर आई। वहीं इसी समय चांदी तीन जुलाई 2020 की वायदा कीमत 436 रुपए की गिरावट के साथ ट्रेंड करती नजर आई। माना जा रहा है इन दिनों कोरोना वायरस के कारण सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।