गोपालगंज : लॉकडाउन के दौरान राशन, फल, सब्जी की अधिक कीमत लेने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। गुरुवार को किराना दुकानो तथा सब्जी की कालाबाजारी करने की सूचना पर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल तथा एसडीपीओ नरेश पासवान ने पुलिस बल के साथ थावे बाजार में छापेमारी किया। इस दौरान दुकानदारों से सब्जी व राशन की कीमत को लेकर गहन पूछताछ करते हुए उन्हें अपनी अपनी दुकानो पर रेट चार्ट लगाने का निर्देश दिया।
कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू हैं। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने तथा अपने अपने घरों में रहकर अपनों से भी दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। इसी बीच लॉंकडाउन की घोषित होने के बाद राशन, सब्जी, फल की अधिक कीमत वसूलने की शिकायत मिलने लगी। जिसको लेकर प्रशासन अब कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कसने के लिए सक्रिय हो गया है। गुरुवार को थावे बाजार में कालाबाजारी करने की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल तथा सदर एसडीपीओ रामनरेश पासवान ने पुलिस बल के साथ थावे बा•ार में छापेमारी किया। लगभग दो घंटो तक चली छापेमारी के दौरान एसडीओ ने सभी दुकानदारों से कीमतों को लेकर गहन पूछताछ किया। एसडीओ ने कहा कि ग्राहकों से अधिक कीमत लेने तथा कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। एसडीओ ने बताया कि सुबह सात से लेकर शाम छह बजे तक किराना, सब्जी व डेयरी की दुकानें खुलेंगी। सामन खरीदने आने वालों से एक दूसरे से कम से कम एक मीटर दूरी बनाकर खड़े होने को भी कहा। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपनी दुकान के सामने रेट चार्ट लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि जल्द की प्रशासन रेट लिस्ट जारी करेगा।
कालाबाजारी में संलिप्त दुकानदारों पर दर्ज होगी प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस