'बाहुबली' स्टार प्रभास ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान किए 4 करोड़ रुपये, खुद हैं होम क्वारंटाइन

हैदराबाद: फिल्म 'बाहुबली' से चर्चित हुए तेलुगू स्टार प्रभास ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपये दान किए हैं। प्रभास ने 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए।

प्रभास हाल ही में जॉर्जिया से लौटे हैं, जहां उनकी अगली फिल्म 'प्रभास 20' की शूटिंग चल रही थी। वहां उनके साथ पूजा हेगड़े भी थीं। वहां से लौटने के बाद दोनों ने एहतियातन खुद को 14 दिनों तक स्व-एकांतवास में रखा।
कोरोना वायरस के लिए हर राज्य का हेल्पलाइन नंबर लॉकडाउन के बावजूद खुली हैं ये सेवाएं कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा जानकारी

#COVID19
A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on Mar 16, 2020 at 9:04am PDT

प्रभास से पहले तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण 2 करोड़, उनके भतीजे रामचरण 70 लाख रुपये, उनके तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान कर चुके हैं।

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on Mar 21, 2020 at 4:45am PDT

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये आंकड़ा 600 से ऊपर जा चुका है, जबकि 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अन्य समाचार