खगड़िया। कोरोना को लेकर लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु ग्राम कचहरी अलौली में सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता मुखिया ललिता कुमारी ने की। जबकि संचालन सरपंच रंजू कुमारी ने किया। बैठक में वार्ड सदस्य, पंच, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, ममता, दुकानदारों ने भाग लिया। पूर्व प्रमुख संजीव कुमार ने कहा कि कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसके लिए सरकार के निर्देश का पालन करें। घरों में ही रहें। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध स्वच्छता एवं जागरुकता अभियान चलाकर इससे बचा जा सकता है। इस मौके पर पूर्व मुखिया गजेंद्र मंडल, पूर्व उपमुखिया गड्डू ठाकुर, पंच द्रोपदी देवी, वार्ड सदस्य चीनीलाल यादव आदि मौजूद थे।
कोरोना वायरस, पंचायतों में शुरू हुई माइकिग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस