बक्सर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबी उच्च विद्यालय पानी टंकी के पास बुधवार की देर शाम सड़क पर एक युवती का शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवती उसी मुहल्ले में किराए के मकान में रहती थी। उसके पास बरामद किए गए आधार कार्ड के अनुसार युवती की पहचान कैमूर के दुर्गावती अंतर्गत करपुरा निवासी 20 वर्षीय अंजली कुमारी पिता कुलदीप तिवारी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि करीब डेढ़ साल से युवती उसी मुहल्ले में किराए के मकान में रहती थी। खुद को युवती का भाई बताने वाले अनीश कुमार नामक युवक ने उसे वहां किराए पर कमरा दिलवाया था। इस बीच विगत कुछ दिनों से युवती का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था। बताया यह भी जा रहा है कि किसी गंभीर बिमारी से ग्रसित होने के कारण युवती का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था। जिसे देखते हुए मकान मालिक ने कमरा खाली कर देने का अदेश् दे दिया था। इस बीच युवती ने उसी मुहल्ले में कोई दूसरा कमरा ढूंढ लिया था। बुधवार को नए कमरे में शिफट होने के लिए बारी-बारी अपना सामान स्थानांतरित करने में लगी थी। इसी क्रम में देर शाम युवती का शव मुहल्ले में ही सड़क पर पड़ा देख पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई। नगर थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवती के स्वजनों तक सूचना पहुंचाने के साथ ही उसके मौत के कारणों की जांच की जा रही है। इधर बिमारी की अवस्था में मकान मालिक द्वारा युवती को घर से निकाले जाने की घटना की स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी आलोचना की जा रही है।
मृत कौए की जांच का जज ने दिया आदेश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस