देश भर में लाॅक डाउन चल रहा है. कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में पूरा देश एकजुट खड़ा है. इसी बीच एक घटना ये हुई कि बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के 250 लोग पंजाब के मोहाली में फंस गएं. ये सभी लोग मजदूर वर्ग के लोग थें जो पंजाब में काम करते थें. इसी बीच जब अचानक से लाॅक डाउन में फंस गए तो उनके पास रहने और खाने के लाले पड़ गए. कारखाने बंद हो गए तो मालिक ने भी अपनाने से इंकार कर दिया.
ऐसे में इन सभी लोगों के लिए बड़े मददगार बन कर सामने आए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव. तेजस्वी यादव ने तत्काल ट्वीटर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से आग्रह किया कि इन लोगों की मदद की जाए. बिहार के इन लोगों के पास खाने को कुछ भी नहीं है. जिस दिन से लाॅक डाउन की घोषणा हुई है, ये लोग पानी पीकर जीवन यापन कर रहे हैं. स्थिति बेहद नाजुक है. तेजस्वी यादव ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की बिहार के इन सभी 250 लोगों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था की जाए.
कैप्टन अमरिंदर सिंह की नजर जब ट्वीटर पर तेजस्वी यादव के आग्रह पर पड़ी तो उन्होंने भी मिनट भर की देरी नहीं लगाई. कैप्टन ने पंजाब सरकार के अधिकारियों को तत्काल इन सभी बिहार वासियों की मदद के निर्देश दिए.
इसके बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि सत श्री अकाल कैप्टन साहब. आपने मुसीबत में फंसे बिहारियों की मदद की. आपका बहुत बहुत धन्यवाद.