कटिहार। कोरोना वायरस को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां और देश की स्थिति से अवगत होने के लिए सबसे सुरक्षित और सटीक माध्यम अखबार है। अखबार के जरिये हम जागरूक होते हैं और सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन तक की गतिविधियों से अवगत होते हैं। निर्भीक होकर दैनिक जागरण पढ़ें, इससे कोई खतरा नहीं है। यह बातें विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि देश के इस आपात घड़ी में अखबार की उपयोगिता और बढ़ गई है। जिस तरह हर संभावित खतरे को देखते हुए सैनिटाइजर कर अखबार का प्रकाशन से लेकर वितरण तक की व्यवस्था की गई है। उससे अखबार पढ़ने में कोई खतरा नहीं है। वे खुद हर दिन अखबार पढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं सरकार की गाइडलाइन में अखबार के वितरण में किसी तरह की प्रशासनिक व्यवधान नहीं करने का भी निर्देश है। ऐसे में वितरक को भी किसी तरह का कोई संशय नहीं होना चाहिए। यह आवश्यक है कि सावधानी बरतने की बात कहीं गई है और इसको लेकर पूरी सजगता रहनी भी चाहिए। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण ने जिस तरह की व्यवस्था की है उससे किसी तरह की कोई परेशानी की संभावना नहीं है।