बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन के बीच अपने पिता व मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बहुत याद आ रही है. आलिया (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पिता को गले लगाती हुईं नजर आ रही हैं.
तस्वीर के कैप्शन में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने लिखा, 'घर में रहिए जब पापा की याद आ रही हो, तो पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीजिए.'
: PHOTO: शिल्पा शेट्टी ने बेटी के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा इमोशनल पोस्ट
Stay home &... go through old pictures when you’re missing your daddy? #throwbackthursday #stayhomestaysafe
A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on Mar 26, 2020 at 2:32am PDT
stay home &... watch the sunset ? #stayhomestaysafe P.S - ? credit to my all time fav photographer RK ?
A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on Mar 20, 2020 at 7:33am PDT
अभिनय की बात करें, तो आलिया आने वाले समय में 'सड़क 2' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशक उनके पिता महेश भट्ट ही हैं, जिन्होंने इसस फिल्म की पहली कड़ी भी बनाई थी.
: कोरोना वायरस से जंग में आगे आए कमल हासन, बोले- मेरे घर को बना लो अस्पताल
शुरूआत में आलिया को उनके पिता के निर्देशन में काम करने में डर लगता था. उन्होंने कहा, 'अभी मुझे उनके निर्देशन में काम करने से डर लगता है. वह हर रोज मेरी ओर देखते हैं कहते हैं कि मैं तुम पर ध्यान रखता रखूंगा. उनकी पारखी नजर कुछ एक्स-रे मशीन के जैसी है.'
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश के प्रधानमंत्री ने इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए ही पूरे भारत में 21 दिनका लॉकडाउन घोषित किया है. इसके चलते आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function yteTQEYGWNMh0(){var p = new YT.Player("div_eTQEYGWNMh0", {height: document.getElementById("div_eTQEYGWNMh0").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_eTQEYGWNMh0").offsetWidth,videoId: "eTQEYGWNMh0"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("yteTQEYGWNMh0");