औरंगाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर से आए दो दर्जन से अधिक लोगों की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद कुमार सिंह ने बताया कि कोलकाता से आए सरावक गांव के रमेश मिस्त्री, बुधौल गांव के तैयब अली, पांडेय करमा गांव के संतोष कुमार चंद्रवंशी, कोटवारा गांव के रणधीर कुमार मिस्त्री, दीपक कुमार, रायपुर से बाबूगंज के सनोज कुमार गुप्ता, गुजरात से कियाखाप गांव के पिटू कुमार, सिहुली खैरा गांव के श्रीराम यादव, मई बिगहा गांव के छोटू यादव, टेल बिगहा गांव के सचिन कुमार, दुगुल गांव के नरेश मेहता, सिहुली खैरा गांव के विमलेश कुमार, पिपराही गांव के शंभू कुमार, केरला से आए मिस्त्र बिगहा गांव के रामलाल, विकास कुमार, बैंगलुरु से आए चंद्रहेट गांव के रजबू दीन, सूरत से आए सिमरा जमशेद गांव के बृजनंदन राम, तिनेरी गांव के धर्मेंद्र कुमार, कोटवारा गांव के रिकी देवी, अंकुश कुमार, आयुष कुमार, अंशिका कुमारी, सुहागन देवी, मुंबई से आए गौसी बिगहा गांव के लालू ठाकुर, तिनेरी गांव के प्रवेश यादव, दुगुल गांव के सोनी देवी, दीपक कुमार, दिल्ली से आए गौसी बिगहा गांव के उपेंद्र कुमार, धमनी गांव के राहुल कुमार, कोटवारा गांव के श्रीकांत कुमार, पप्पू यादव पंकज कुमार, श्याम यादव आए। चेन्नई से चिरैला गांव के सुरेंद्र कुमार, चतरा एनटीपीसी से कियाखाप गांव के नवलेश कुमार, नोएडा यूपी से चंद्रहेटा गांव के श्याम कुमार, हरियाणा से कियाखाप गांव के सुकेश कुमार, कोटवारा गांव के अशोक कुमार यादव, ट्रक ड्राइवर बुधवार गांव के सुरेंद्र यादव आए थे। सभी की जांच की गई। कोई भी लक्षण नहीं पाया गया।
प्रधान सचिव ने जनप्रतिनिधियों को सौंपी कई जिम्मेदारी यह भी पढ़ें
सभी अस्पताल आए यह जांच उपरांत किसी व्यक्ति का किसी प्रकार का लक्षण नहीं पाया गया। सभी लोग घर आएं और लोगों को किसी भी परिवार से न मिलने का सलाह भी दिया गया। साथ ही किसी प्रकार का दिक्कत। तेज बुखार साथ में कठिनाई हो तो अस्पताल आकर जांच करवा लें।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस