जमुई। कोरोना वायरस से जंग में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी जा रही सेवा की तुलना नहीं की जा सकती है। जिस प्रकार से स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक बगैर किसी परवाह के लोगों की सेवा में जुटे हैं, उसमें वे भी संक्रमित हो सकते हैं। लिहाजा सावधानी आवश्यक है। चिकित्सक किसी भी परिस्थिति में प्रोटेक्टशन ड्रेस पहनकर ही इलाज करें। उक्त बातें जिलाधिकारी धमर्ेंद्र कुमार ने कही।
गुरुवार को वे और पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनू सदर अस्पताल स्थित कोरोना वार्ड व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली और प्रोटेक्टशन ड्रेस पहनकर ही रोगियों को देखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य की रक्षा करते हुए लोगों के जीवन की रक्षा करें। एसपी ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किए जाने की बात कही। चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई कि एक संदिग्ध मरीज को गुरुवार को जांच के लिए भागलपुर भेजा गया है। डीएम ने साफ-सफाई व्यवस्था व कंट्रोल रूम में हर वक्त सतर्क रहने की बात करते हुए कहा कि आपसी समन्वय से ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विजयेन्द्र सत्यार्थी, सदर उपाधीक्षक डॉ. नौशाद अहमद, डॉ. नागेन्द्र कुमार, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल मौजूद थे।
चरघरा के ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सड़क बंद कर किया पूर्ण लॉकडाउन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस