टोफू और दालों जैसी चीजें कर सकती हैं शाकाहारी लोगों के शरीर में प्रोटीन की पूर्ति

मांसाहारी लोग अंडे और चिकन खाकर अपने शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकते हैं. लेकिन शाकाहारी लोगों को भी अपने शरीर में प्रोटीन की मात्रा को सही रखने के लिए दूसरी चीजों का सेवन करना होता है. तो चलिए आपको बताते हैं प्रोटीन ने भरपूर 10 आहार जो आप प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खा सकते हैं -

1. टोफू -
Courtesy
प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है टोफू. इसमें सभी अमीनो एसिड पाए जाते हैं. यह पनीर जैसा दिखता है. इसका नेचुरल टेस्ट और यह सॉफ्ट होता है. इससे डेसर्ट और शेक भी बनाए जाते हैं.
2. दाल -

Courtesy
एक कप दाल में 18 ग्राम प्रोटीन मिलता है. इसके आप सूप की तरह भी बनाकर पी सकते हैं.
3. सूखे मेवे और पीनट बटर -

Courtesy
बादाम, पिस्ता और काजू में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है. 2 चम्मच ऑर्गेनिक पीनट बटर में 8 ग्राम प्रोटीन होता है. पीनट बटर को आप ब्रेकफास्ट, स्नैक्स और स्मूदी भी बना सकते हैं.
4. पालक -

Courtesy
पालक को आप कच्चा भी खा सकते हैं. स्मूदी या सलाद के तौर पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आधे कप पालक में 3 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है.
5. सोया मिल्क -

Courtesy
सोया दूध भी प्रोटीन का अच्छा ऑप्शन है. इसे आप कॉफी, स्मूजी, बेकिंग के आइटम्स की तरह यूज कर सकते हैं.
6. बीन्स -

Courtesy
बीन्स में फाइबर और प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है. एक कप बीन्स में 25.8 ग्राम प्रोटीन होता है.
7. ओट्स -

Courtesy
ओट्स को ज्यादातर वजन घटाने के लिए लोग खाते हैं. सिर्फ आधे कम ओट्स में 6.75 ग्राम प्रोटीन होता है.
8. कद्दू के बीज -

Courtesy
कद्दू के बीज में भी भरपूर प्रोटीन होता है. इसे आप मसाले के साथ भूनकर खाने में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
9. बकला -

Courtesy
बकला की फली बहुत हेल्दी होती है. एक कप बकला में 18.46 ग्राम प्रोटीन होता है. इसे आप सब्जी या सूप कली तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
10. ब्रोकली -

Courtesy
वजन घटाने में भी ब्रोकली फायदेमंद है. खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही इसमें भरपूर प्रोटीन होता है.

अन्य समाचार