सुपौल। प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत वार्ड संख्या पांच भट्टावारी में बुधवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में एक परिवार का दो घर सहित लाखों की संपत्ति जल गई। अगलगी में दो मवेशी और एक दर्जन पशु के भी झुलसकर मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है। शोर गुल के बाद जमा हुए ग्रामीणों के द्वारा मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। जानकारी के बाद जाप के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव गुरुवार को स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया। गृहस्वामी रामदेव सिंह ने अंचल कार्यालय और छातापुर थाना को आवेदन देकर सरकारी सहायता की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया है कि अचानक लगी आग में आवासीय सहित दो घर जल गया। जिसमें तीन मवेशी और 15 पशु की झुलसकर मौत हो गई। इसके अलावा अनाज, वस्त्र, फर्नीचर बर्तन सहित सभी घरेलू सामग्री जलकर राख हो गई।
लॉकडाउन का पालन करने के लिए ग्रामीणों ने लगाया बेरियर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस