कोरोना से निपटने के लिये स्टेडियम में बनाया गया सेंटर
असम के गुवाहाटी में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में कोरोना वायरस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है.
Assam Govt has begun construction of coronavirus isolation centre at Indira Gandhi Athletics Stadium in Guwahati in a move to combat a possible coronavirus outbreak in the state. Assam Minister Himanta Biswa Sarma also present. No #Coronavirus case been reported in the state yet pic.twitter.com/T1AwbIQ911
तेलंगाना में कोरोना के तीन नए मामले
तेलंगाना में तीन नये लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है. एक व्यक्ति को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
Three more persons have been tested positive for #coronavirus, taking the total number of cases to 43 in Telangana. One person has been cured/discharged: State Health Department
जिला खनिज फंड
राज्य सरकारों से आग्रह है कि जिला खनिज फंड का टेस्टिंग, स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करें.
निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को
पहले से मौजूद मजदूर कल्याण फंड से 3.5 रजिस्टर्ड मजदूरों को मदद देने के निर्देश दिए जाएंगे.
संगठित क्षेत्र के मजदूर
केंद्र कंपनी और कर्मचारी दोनों का EPF तीन महीने तक देगा. ऐसी कंपनियों को फायदा होगा जहां 100 तक कर्मचारी हैं और जिनके 90% कर्मचारियों को 15 हजार से कम वेतन मिलता है. EPF से 75% या तीन महीने के वेतन के बराबर पैसा निकाल पाएंगे (जो भी कम हो)
उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे.
मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाई गई
मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये की गई. बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को तीन महीने तक 1 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेगा. यह दो किस्तों में दिया जाएगा. 3 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
हर व्यक्ति को 5 किलो चावल और गेहूं अतिरिक्त मिलेगा
वित्त मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों की संख्या आती है. हर व्यक्ति को 5 किलो चावल और गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा. यह तीन महीने तक दिया जाएगा. गेहूं चावल के साथ एक किलो दाल भी दी जाएगी.
वित्त मंत्री ने 1,70000 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया 1,70000 करोड़ के पैकेज का ऐलान. वित्त मंत्री ने कहा कि जो लोग चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा.
A package is ready for the poor who need immediate help like migrant workers and urban and rural poor. No one will go hungry. The package is worth Rs 1.7 lakh crore: Finance Minister Nirmala Sitharaman #coronaviruslockdown pic.twitter.com/7Mb3r4cbBQ
मेट्रो सेवाएं 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा सरकार की ओर से किए गए लॉकडाउन के चलते मेट्रो सेवाएं 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी.
बदायूं के लिए पैदल निकला 16 साल का शांति पाल
16 साल के शांति पाल ने बताया कि वह आनंद विहार में छोले भटूरे बेचता हैं. लॉकडाउन के बाद वह बदायूं के लिए पैदल ही निकल पड़ा उसे उम्मीद है कल तक घर पहुंच जाएंगा. उनका कहना है कि एक दिन से उसे कुछ खाने को नहीं मिला.
Shanti Pal, 16-year-old, at Delhi's Anand Vihar: I sell chhole-bhature in Andrews Ganj area from where I started walking on foot towards my home in Badaun (Uttar Pradesh). I hope to reach there by tomorrow. I have not eaten anything since yesterday. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/6OEGGzVmgd
1031 नंबर पर फोन कर अपना ई पास ले सकते हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. किराने वाले, रेड़ी पटरी वाले को ई पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सऐप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें. मोहल्ला क्लीनिक बंद नहीं किए जाएंगे.
Food home delivery services have been allowed, the delivery persons can show their ID cards that will be sufficient. Mohalla clinics will continue to function but with all precautions: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/wAGND9M9Go
क्रिश्चन मिशेल ने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी दी
अगुस्टा वेस्टलैंड मामले में आरोपी क्रिश्चन मिशेल ने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी दी है. अर्जी में उसने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से उनकी जान को खतरा है वह फिलहाल तिहाड़ जेल में है.
Alleged middleman Christian Michel in AgustaWestland case has approached Delhi HC for interim bail due to the spread of Coronavirus. He has cited the grounds of his age &health condition especially with the risk of contacting COVID-19. He is currently lodged in Tihar jail. pic.twitter.com/GwrT0rRl9M
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman to brief the media at 1pm today. pic.twitter.com/pmqseP9usB
नासिक के एक अस्पताल में AIMIM विधायक मुफ्ती मोहम्मद ने डॉक्टर से की बदसलूकी, किया गया गिरफ्तार.
# Maharashtra: Supporters of AIMIM MLA Mufti Mohammad Ismail abused a doctor at Malegaon General Hospital in Nashik. The MLA alleged that the doctor was delaying the discharge of two patients from the hospital. The MLA has been arrested. (Note-Abusive language) (25.03.2020) pic.twitter.com/DszaVCqmEi
सोनिय गांधी ने पीएम को लिखा पत्र
कडाउन को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.
Congress Interim President Sonia Gandhi has written to Prime Minister Narendra Modi with suggestions that the government should undertake during the lockdown period. pic.twitter.com/UJ2RFcln5L
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना को लेकर बैठक की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंत्रालय की तैयारियों पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सेना और नौसेना के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की.
मुंबई की एक 65 वर्षीय महिला जिसका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था, उसका निधन हो गया मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
A 65-year-old woman from Mumbai who tested positive for Coronavirus, passes away; cause of death yet to be ascertained: Maharashtra Health Department https://t.co/z4wSKGVoro
गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आए हैं. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में अब तक तीन लोगों की कोरोना वायरस की वजर से मौत हो चुकी है.
Till now, 43 positive cases of Coronavirus have been detected in the state: Gujarat Principal Secretary, Health and Family Welfare Jayanti Ravi pic.twitter.com/bUfwENmxEt
बाजार में जरूरत का सामान खरीदने आए लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए और भीड़ नियंत्रित करने के लिए जमीन पर निश्चित दूरी पर लाइनें बनाई गई हैं. लोग जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं.
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले 800 लोगो को क्वारंटाइन किया गया
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़कर 36 हो गए हैं. सऊदी से एक महिला वापस आई थी. उसके संपर्क में आने वाला डॉक्टर और उनकी बेटी, पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई हैं. डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
A total of 800 people who came in contact with the mohalla clinic doctor have been quarantined for 14 days: Delhi Health Minister Satyendar Jain https://t.co/TbqIyweKim
कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 649 हुई
भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है. इस वायरस से अबतक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
Total number of #COVID19 positive cases rise to 649 in India (including 593 active cases, 42 cured/discharged people and 13 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/mbn3okwvZp
लखनऊ में चार लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया
लखनऊ में चार लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया हैं. इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके माता-पिता भी पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स को पॉजिटिव पाया गया है.
A 21-year-old woman (whose parents tested positive), a 32-year-old man with travel history to Dubai, a 33 year-old woman and a 39 year-old man have been tested positive for Coronavirus: Dr Sudhir Singh, Incharge, Isolation Ward, King George's Medical University
जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में 1 करोड़ रुपये और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये देने की घोषणा की.
Jana Sena chief Pawan Kalyan announces to donate Rs 1 crore to Prime Minister's National Relief Fund & Rs 50 lakh each to Andhra Pradesh and Telangana Chief Minister's Relief Fund in fight against #CoronavirusPandemic. (File photo) pic.twitter.com/bXGiIn8Xnj
मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के 2 नये मामले आए
मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के 2 नये पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 124 हुई.
2 new positive cases of Coronavirus in Mumbai and Thane; Till now, the total number of positive cases in the state is 124: Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/YirfRat6dP
कोरोना से श्रीनगर में 65 साल के बुजुर्ग की मौत
श्रीनगर के हैदरपुरा में 65 साल के एक शख्स की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. कल उसके संपर्क में आने वाले चार अन्य लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
A 65-year-old man from Hyderpora, Srinagar passes away due to Coronavirus; Four of his contacts also tested positive yesterday: J&K Principal Secretary (Planning Commission) Rohit Kansal (file pic) pic.twitter.com/HKgVLciSkK
यह कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल है. जहां आम दिनों में जबरदस्त भीड़ हुआ करती थी. लॉकडाउन के चलते शांति है.
# Empty streets near Kolkata's Victoria Memorial as 21-day nationwide lockdown enters Day 2. Total number of positive cases in the state now stands at 10. #Coronavirus #WestBengal pic.twitter.com/Mz82hesXN7
श्रीनगर की इकबाल सब्जी मंडी के एक सब्जी व्यापारी ने कहा, यहाँ सभी सब्जियाँ उपलब्ध हैं, सब्जियों की कोई कमी नहीं है और कीमतें भी उचित हैं.
Jammu & Kashmir: Vegetable traders at Srinagar's Iqbal Sabzi Mandi say, "All vegetables are available here, there is no shortage, and the prices remain reasonable". #Lockdown pic.twitter.com/EIAotc2gHi
ग्राहकों ने अखबार खरीदना बंद किया
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अखबारों की बिक्री में इस आशंका को लेकर मंदी है कि यह कोरोनोवायरस को प्रसारित कर सकता है. एक हॉकर ने कहा कि हमारे अधिकांश ग्राहकों ने अखबार खरीदना बंद कर दिया है, यह कहते हुए कि यह वायरस को अपने घरों में ले जा सकता है.
West Bengal: Newspaper sales slump in Kolkata over fears that it can transmit #coronavirus. A hawker says, "Most of our customers have stopped purchasing newspaper, saying that it can carry the virus into their homes. We are not even allowed to enter into most of the societies". pic.twitter.com/WGuuzdNwHl
सौरव गांगुली ने 50 लाख के चावल दान करेंगे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को 50 लाख रुपये के चावल दान करेंगे.
Board of Control for Cricket in India (BCCI) President Sourav Ganguly to donate Rs 50 lakh worth rice to the underprivileged amid lockdown. (file pic) pic.twitter.com/blYdpR7AtL
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने कल शहर में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस और यातायात पुलिस कर्मियों को भोजन और बोतलबंद पानी उपलब्ध कराया.
Mumbai: Siddhivinayak Temple Trust yesterday distributed food and bottled water to police and traffic police personnel deployed on duty during lockdown in the city pic.twitter.com/28SkReVn6o
तनाव से बचने के लिए मनोचिकित्सक ने कहा
लॉकडाउन में तनाव से बचने के लिए सर गंगाराम अस्पताल के मनोचिकित्सक राजीव मेहता ने कहा, हर दिन के लिए एक अलग रूटीन बनाइए अगर आपके रिश्ते में कड़वाहट है तो यही समय है सुलह करने का, आपके पास बात करने का बहुत समय है. अपने हर शौक को पूरा करने का समय है बच्चों के साथ इंडोर गेम्स खेलें.
पश्चिम बंगाल में पॉजिटिव मामलों की संख्या 10 हुई
पश्चिम बंगाल के नयाबाद में एक 66 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10 हो गई है.
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की नाकेबंदी
देशभर में लॉक डाउन के चलते दिल्ली-यूपी बॉर्डर और DND फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है. जगह-जगह पुलिस ने नाकेबंदी की हुई है. सिर्फ इमरजेंसी वाहनों और जरूरी सामान पहुंचाने वाली गाड़ियों को ही जाने दिया जा रहा है.
The movement of vehicles transporting essential commodities is permitted during the 21-day nationwide lockdown; Visuals from Delhi-Noida border (Noida Sector-14-Mayur Vihar border) pic.twitter.com/SzisoTqGsu
देश में कोरोना केस बढ़कर 606 हुए, 42 ठीक हुए
लॉक डाउन के चलते अखबार विक्रेता को नुकसान
लॉक डाउन की वजह से अखबार बेचने वालों को काफी नुकसान हो रहा है. जम्मू के अखबार विक्रेता का कहा है. पहले लोग खुद अखबार खरीदने आते थे अब अखबार पहुंचाने जाना पड़ता है. इस वजह से हमें 80 प्रतिशत घाटा हुआ है. पहले 70-80 हज़ार अखबार आया करता था अब 15 हज़ार तक ही आता है.
J&K: Circulation of print edition of several newspapers have come down amid #CoronavirusLockdown in Jammu. A distributor says,"Many people have stopped buying newspapers,fewer vendors are coming to us.Also,we used to get 70,000-80,000 papers daily which has come down to 15,000". pic.twitter.com/fpwbT97VHu
दिल्ली में गैर-जरूरी आवाजाही पर पुलिस की सख्ती
लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR
पुदुचेरी में कांग्रेस विधायक जॉन कुमार के खिलाफ कोरोनोवायरस लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. वह कथित रूप से नेलिथोप में अपने निवास के पास 200 से ज्यादा व्यक्तियों की भीड़ में सब्जियों के थैले बांट रहे थे.
कोरोना वायरस LIVE : कोरोनावायरस के हालातों पर पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने चर्चा की
जी-20 की आगामी आपात वार्ता से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को टेलीफोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न हालात पर अपने-अपने विचार साझा किए.
अमेरिका बोला- कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के साथ एकजुट
अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, "हम भारत के साथ एकजुट हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में साथ हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका COVID19 के प्रकोप से निपटने के लिए भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा. एक साथ, हम अपने नागरिकों और लोगों को हर जगह सुरक्षित कर सकते हैं.
लॉकडाउन के बावजूद PGIMS रोहतक में जारी है मेडिकल पढाई की क्लास
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, AIIMS ने स्वास्थ्य सचिव, हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर कहा है, '21 दिनों के लॉकडाउन को PGIMS, रोहतक द्वारा लागू नहीं किया गया है. इसने छात्रों को COVID19 के संक्रमण का जोखिम हो गया है, क्योंकि RDA, PGIMS रोहतक के मुताबिक वे 200 से ज्यादा के समूह में क्लास में आ रहे हैं.'
पत्र में आगे कहा गया है, 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि छात्रों को प्रशासन के लापरवाह रवैये के कारण संक्रमण नहीं होना चाहिए'
कोरोना वायरस LIVE : आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि
आंध्र प्रदेश में बुधवार को 52 वर्षीय एक पुरुष और एक युवक में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 22 वर्षीय युवक हाल में अमेरिका से विजयवाड़ा लौटा था जबकि गुंटूर के रहने वाला 52 वर्षीय व्यक्ति हाल में नयी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मस्जिद में आयोजित धार्मिक जमवाड़े में शामिल होकर लौटा है.
COVID-19 से मुकाबले को मिजोरम में रिटायर्ड डॉक्टर लौटेंगे ड्यूटी पर
मिजोरम सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस का पहला सकारात्मक मामला सामने आने के बाद कोविड-19 से मुकाबले के अपने प्रयासों को तेज करते हुए सेवानिवृत्त डॉक्टरों की सेवाओं का उपयोग करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने साथ ही कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए निजी अस्पतालों से सम्पर्क करने का निर्णय किया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख निदेशक डॉ. एफ लल्लियनहलिरा ने कहा कि कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहे राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त डॉक्टरों की जानकारी जुटाई है और ड्यूटी रोस्टर तैयार किए हैं.
कोरोना वायरस LIVE: गोवा में कोरोनावायरस के पहले मामले, तीन संक्रमित
गोवा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में कोरोनावायरस के पहले पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. गोवा में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. एक ने स्पेन, एक ने ऑस्ट्रेलिया और एक ने अमेरिका की यात्रा की थी. तीनों की सेहत स्थिर है.
श्रीनगर में विदेशों से लौटे 152 लोग क्वॉरेंटीन
श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट, शाहिद चौधरी ने बताया, "कंट्रोल रूम ने श्रीनगर में ऐसे 152 व्यक्तियों का पता लगाया है, जो हाल में विदेशों से लौटे हैं, और उन्होंने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी प्रशासन को नहीं दी. उन्हें क्वॉरेंटीन में रखा गया है. हम फिर से गुजारिश करते हैं कि लोग अपने हाल के विदेश यात्राओं की जानकारी दें."
कोरोना वायरस LIVE : भारत से अपने देश लौटे जर्मनी के नागरिक
21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर भारत में रह रहे जर्मन नागरिक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जर्मनी के लिए रवाना हुए.
राजस्थान में दो नए पॉजिटिव केस, राज्य में कुल 38 मामले
राजस्थान में दो और नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है.
कोरोना वायरस LIVE : भारत में सभी टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन अस्थायी रूप से निलंबित
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि COVID19 के मद्देनजर, पूरे भारत में सभी टोल प्लाजा पर टोल के संग्रह को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया गया है. इससे न केवल आपातकालीन सेवाओं की आपूर्ति में असुविधा कम होगी, बल्कि महत्वपूर्ण समय की भी बचत होगी
तमिलनाडु में COVID19 के 3 नए पॉजिटिव मामले
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक तमिलनाडु में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक 18-वर्षीय युवक, जो राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में दूसरे रोगी का संपर्क में आया, एक 63-वर्षीय बुजुर्ग, जिन्होंने दुबई की यात्रा की थी और एक 66-वर्षीय बुजुर्ग, जो IRTT, पेरुन्दुरई में थाईलैंड के नागरिकों के संपर्क में आए.