बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'बागी 3 (Baaghi 3)' के चौथे दिन की कमाई में 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 16.03 रुपये और तीसरे दिन 20.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली 'बागी 3 (Baaghi 3)' ने चौथे दिन यानि सोमवार को 8.50 से 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस लिहाज से फिल्म चार दिनों में ही 62 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। बागी 3 के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें, तो 'बागी 3 (Baaghi 3)' की कहानी रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और उसके भाई विक्रम यानी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की है। रॉनी बेशक उम्र में छोटा है लेकिन वह विक्रम का रक्षक है। विक्रम को खरोंच भी आ जाए तो रॉनी सामने वाले के खून की नदियां बहा देता है। एक दिन जिंदगी में कुछ ऐसा तूफान आता है कि रॉनी को विक्रम को बचाने के लिए सीरिया जाना पड़ता है, और यहां उसका मुकाबला किसी एक दुश्मन नहीं बल्कि एक देश के साथ है। 'बागी 3 (Baaghi 3)' के डायरेक्टर अहमद खान ने एक्शन का तूफान लाने की कोशिश की है। अहमद खान ने टाइगर की शानदार बॉडी, हैरतअंगेज स्टंट और बेजोड़ फाइटिंग का जबरदस्त कॉकटेल पेश किया है। फिल्म का एक्शन देखकर हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों की यादें ताजा हो जाती है।
वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें, तो 'बागी 3 (Baaghi 3)' की कहानी रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और उसके भाई विक्रम यानी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की है। रॉनी बेशक उम्र में छोटा है लेकिन वह विक्रम का रक्षक है। विक्रम को खरोंच भी आ जाए तो रॉनी सामने वाले के खून की नदियां बहा देता है। एक दिन जिंदगी में कुछ ऐसा तूफान आता है कि रॉनी को विक्रम को बचाने के लिए सीरिया जाना पड़ता है, और यहां उसका मुकाबला किसी एक दुश्मन नहीं बल्कि एक देश के साथ है। 'बागी 3 (Baaghi 3)' के डायरेक्टर अहमद खान ने एक्शन का तूफान लाने की कोशिश की है। अहमद खान ने टाइगर की शानदार बॉडी, हैरतअंगेज स्टंट और बेजोड़ फाइटिंग का जबरदस्त कॉकटेल पेश किया है। फिल्म का एक्शन देखकर हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों की यादें ताजा हो जाती है।