आगरा: को लेकर जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है व लोग सहमे हुए हैं तो वहीं देशभर से खाने-पीने व महत्वपूर्ण सामानों की कालाबाजारी की खबरें भी लगातार आ रही हैं। लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा के सामान की कमी न हो व दुकानदार इसके लिए ज्यादा पैसे न ऐंठ सकें इसके लिए आगरा जिला प्रशासन ने एक सकारात्मक पहल की है। लॉकडाउन के दौरान महत्वपूर्ण सामान की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने रेट लिस्ट जारी कर दिया है। जिला प्रशासन ने सब्जियों से लेकर दाल-चावक के रेट भी तय कर दिए हैं। ये कीमतें 14 अप्रैल तक लागू रहेंगी। सामान की तय मूल्य से ज्यादा वसूलने पर दुकानदार के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।