पूरे देश में लॉक डाउन हो जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। खासकर बिहार के वे लोग जो हर दिन बाहर जाकर जीविकोपार्जन करते हैं अगर वे लौटते है तो उनके घर चूल्हे कैसे जलेंगे यह बड़ी समस्या थी। लेकिन देश को बचाने के लिए केंद्र सरकार का यह कदम सराहनीय है।
इसकी तारीफ पूरी दुनिया कर रह है। इसी स्थिति में कुछ बिहारी दिल्ली में फंस गए और बिहार आने के लिए गाडियां बन्द हो चुकी हैं।
उन्होंने बिहार तक आने का यह सफर ऑटो से ही करना उचित समझा और ऑटो लेकर सफर पर निकल गए।
रास्ते में कुछ भी खाने को नहीं मिल रहा है । पूरा शहर सन्नाटा पसरा हुआ है। हां, आदेश के अनुसार पेट्रोल के लिए सुविधा उपलब्ध है।
कसया के होटल दुकानदार ने कहा कि हाईवे से ऑटो और बैंक सवार दो तीन के झुंड बनाकर निकाल रहे हैं।
टोस प्लाजा से होकर जहां 2000 गाडियां गुजर जाती थी वहीं अब 150 गाडियां गुजरी है। इसमें से अधिकांश गन्ने लदे ट्रक हैं ।
कुछ लोग तो एक दूसरे कि मदद करना चाहने के बावजूद भी मदद नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें लिफ्ट नहीं दे रहे हैं ।
दिल्ली में ऑटो चलाने वाले ऑटो लेकर फोरलेन पर निकाल गए हैं।
कोरोना वायरस के कहर से लोगों में दहशत फैल है लेकिन जल्द ही इससे छुटकारा पाने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है।