न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
खास बातें
लाइव अपडेट
11:11 AM, 26-Mar-2020 ईरान से लाए गए 142 भारतीय ईरान से लाए गए 142 भारतीयों को सरकारी पृथक केंद्र ले जाने के लिए रविवार को जोधपुर से दिल्ली की विशेष उड़ान का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दी।
11:04 AM, 26-Mar-2020 मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव ने खुद को आइसोलेट किया मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क सचिव ने भी सभी से खुद को क्वारंटीन करने को कहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। सक्सेना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वारंटीन कर लें। वे चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने भी घर को सैनेटाइज करवा लिया और सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसी के साथ भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है।
10:52 AM, 26-Mar-2020 पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है और एक की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए। सूत्रों के मुताबिक उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है।
10:46 AM, 26-Mar-2020 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हुई भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इनमें 539 सक्रिय मामले हैं। अबतक 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकडें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: जम्मू-महाराष्ट्र में एक-एक की मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: जम्मू-महाराष्ट्र में एक-एक की मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
10:40 AM, 26-Mar-2020 दिल्ली में बसों में बैठने से पहले मांगी जा रही आईडी डीटीसी बस ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि बसों में सवारियों को बैठाने से पहले हम उनकी आईडी और अन्य आवश्यक दस्तावेज की जांच करते हैं। इसके बाद उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: जम्मू-महाराष्ट्र में एक-एक की मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है। 10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: जम्मू-महाराष्ट्र में एक-एक की मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
10:34 AM, 26-Mar-2020 रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है।
10:27 AM, 26-Mar-2020 पवन कल्याण पीएम राहत कोष में देंगे एक करोड़ रुपये जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने का एलान किया है। इसके अलावा वह आध्र प्रदेश मुख्यमंत्री फंड में भी 50 लाख रुपये का योगदान करेंगे। — ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: जम्मू-महाराष्ट्र में एक-एक की मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 26, 2020 10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। 10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है। 10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है। 10:13 AM, 26-Mar-2020 श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी। 09:54 AM, 26-Mar-2020 भारत में कोरोना: जम्मू-महाराष्ट्र में एक-एक की मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हुई देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। तीनों क्रमशः स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से यात्रा करके लौटे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
10:23 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक चार की मौत महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
10:21 AM, 26-Mar-2020 यूपी में चार नए मामले लखनऊ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स और 32 साल का एक पुरुष जो दुबई से आया है को पॉजिटिव पाया गया है। तीन मरीज नोएडा में भर्ती हैं जबकि एक बागपत में भर्ती है।
10:14 AM, 26-Mar-2020 महाराष्ट्र में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 124 हुई भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हैं। गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोनो के दो नए मरीज मिले हैं। मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है।
10:13 AM, 26-Mar-2020
श्रीनगर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत
श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उनके संपर्क में आए चार लोगों कि रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई थी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने यह जानकारी दी।
09:54 AM, 26-Mar-2020
भारत में कोरोना: जम्मू-महाराष्ट्र में एक-एक की मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हुई
देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंदौर में आज फिर मिले पांच पॉजिटिव
गोवा में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, तीन संक्रमित