कोरोना वायरस के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल दिल्ली के एलजी अनिल बैजल के साथ आज करेंगे बैठक
Delhi CM Arvind Kejriwal and Delhi Lt Governor Anil Baijal to hold a meeting over Coronavirus today. Following the meeting, Delhi CM and Delhi LG to address a joint press briefing. (file pic) pic.twitter.com/rLmgb0zWuT
लॉकडाउन के बाद दिल्ली-NCR में भयावह हालात, काम बंद होने के बाद पैदल घर निलके दिहाड़ी मजदूर
देश भर में जारी लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूर अपने घर के लिए पैदल ही शहरों से निकल पहड़े हैं। दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर मजदूर अपने घर पैदल जाते दिखाई दिए। लॉकडाउन की वजह ट्रेन और बस सेवा बंद है। अपने घर पैदल जाते हुए एक मजदूर ने कहा कि 250-300 किलोमीटर दूर मेरा गांव है, वहां जा रहा हूं। मजदूर ने कहा कि अगर साधन मिला तो उससे जाएंगे नहीं तो पैदल ही चले जाएंगे।
Delhi: Daily wage workers walk near Delhi-Ghazipur border for their homes in different districts of Uttar Pradesh. A woman says, "We have no money left as we don't get any work here. What shall we eat? If we would not leave the city, we would die of hunger". #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/WcZHY4jt9X
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 124 हुई
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो नए मामले आए सामने हैं। एक मामला मुंबई में और दूसरा मालमा ठाणे में सामने आया है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या 124 हो गई है।
2 new positive cases of Coronavirus in Mumbai and Thane; Till now, the total number of positive cases in the state is 124: Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/YirfRat6dP
जम्मू-कश्मीर में कोरोन वायरस से हुई पहली मौत,
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस की वजह से गुरुवार को पहली मौत की पुष्टि हो गई है। यह मौत श्रीनगर में हुई है। राज्यय में अब तक कोरोना के 11 मामले सामने आ चुके हैं।
A 65-year-old man from Hyderpora, Srinagar passes away due to Coronavirus; Four of his contacts also tested positive yesterday: J&K Principal Secretary (Planning Commission) Rohit Kansal (file pic) pic.twitter.com/HKgVLciSkK
शोयर बाजार खुला, सेंसेक्स में 449.94 अंकों की देखी जा रही बढ़त
Sensex up 449.94 points, at 28,985.72; Nifty starts at 8,451.00 pic.twitter.com/AeTWESWQ4z
लॉकडाउन के बीच नवरात्र पर वाराणसी के मंदिरों में सन्नाटा, लोगों में कोरोना का खौफ, नहीं आ रहे मंदिर
देश भर में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते धार्मिक नगरी वाराणसी में मंदिर सुनसान हो गए हैं। नवरात्र के दूसरे दिन मंदिरों के पास पुलिस का कड़ा पहरा है। श्री आदि शक्ति मां दुर्गा मंदिर के बाहर के दृश्य आप देख सकते हैं।
उत्तराखंड: चमोली जिले के बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी, बद्रीनाथ मंदिर 30 अप्रैल को खुलना है
Uttarakhand: Badrinath in the Chamoli district receives heavy snowfall; Portals of the Badrinath temple to open on April 30 pic.twitter.com/YwiIaDRh7u
कोलकाता लॉकडाउन: विक्टोरिया मेमोरियल के पास सड़कें सूनी
देश भर में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल के पास वाली सड़क खाली हो गई है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 10 हो गए हैं।
# Empty streets near Kolkata's Victoria Memorial as 21-day nationwide lockdown enters Day 2. Total number of positive cases in the state now stands at 10. #Coronavirus #WestBengal pic.twitter.com/Mz82hesXN7
जम्मू-कश्मीर लॉकडाउन: श्रीनगर में उचित मूल्य पर सब्जियां मिल रही हैं
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के इकबाल सब्जी मंडी के एक सब्जी व्यापारी ने बताय, "यहां सभी सब्जियां उपलब्ध हैं, सब्जियों की कोई कमी नहीं है और कीमतें भी उचित हैं।"
Jammu & Kashmir: Vegetable traders at Srinagar's Iqbal Sabzi Mandi say, "All vegetables are available here, there is no shortage, and the prices remain reasonable". #Lockdown pic.twitter.com/EIAotc2gHi
बंगला लॉकडाउन: कोलकाता में बस, ट्राम और मेट्रो सब बंद, राज्य में अब तक कोरोना के 10 केस आए सामने
पश्चिम बंगला में लॉकडाउन के बीच कोलकाता में बस, ट्राम और मेट्रो सेवा बंद हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आए हैं।
West Bengal: Buses, trams, and metros in Kolkata have stopped plying as the city remains under lockdown to control the spread of Coronavirus; Total number of positive cases in the state now stand at 10 pic.twitter.com/44vv4QhEqT
कर्नाटक में लॉकडाउन के बीच हुबली में सुबह जरूरी सामान लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकले
# Amid complete lockdown, people in large numbers throng to Hubballi's Gandhi market to buy essential commodities. #Karnataka pic.twitter.com/g9freP4eSH
कोरोना वायरस: लॉकडाउन के बीच कोलकाता में अखबारों की बिक्री में 80 फीसदी की गिरावट दर्ज
Amit Goswami, a newspaper distributor in Kolkata, says, "Our sales have gone down by 80 per cent." https://t.co/ysxAYWb3sc pic.twitter.com/FfzsuLVMvl
सौरव गांगुली लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को 50 लाख रुपये का चावल दान करेंगे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को 50 लाख रुपये का चावल दान करेंगे।
Board of Control for Cricket in India (BCCI) President Sourav Ganguly to donate Rs 50 lakh worth rice to the underprivileged amid lockdown. (file pic) pic.twitter.com/blYdpR7AtL
यूपी: गाजियाबाद के मोदीनगर में एक टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गााड़ियां मौके पर
यूपी के गाजियाबाद के मोदीनगर में एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। दमकल की 5 गााड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
गाजियाबाद: मोदीनगर की एक टायर फैक्ट्री में भयंकर आग लगी। मौके पर 5 फायर टेंडर मौजूद। pic.twitter.com/VAxhMw9bDH
मुंबई में लॉकडाउन के बीच सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाना बांटा
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाना बांटा।
Mumbai: Siddhivinayak Temple Trust yesterday distributed food and bottled water to police and traffic police personnel deployed on duty during lockdown in the city pic.twitter.com/28SkReVn6o
यूपी: गौतमबुद्ध नगर में सुबह जरूरी सामान लेने निकले लोग सामाजिक दूरी का रख रहे हैं ख्याल
Gautam Budh Nagar: People at a Mother Dairy booth in Sector 19 stand at a distance from each other as they practice social distancing. #Coronavirus pic.twitter.com/yyDFmywAdj
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हुई
पश्चिम बंगाल के नयाबाद में एक 66 साल व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
West Bengal: A 66-year-old man in Nayabad tests positive for #Coronavirus. Total number of positive cases in the state rise to 10
दिल्ली लॉकडाउन के बीच श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर को बंद किया गया
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली पूरी तरह से लॉकडाउन है। इस बीच छतरपुर के श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर को भी बंद कर दिया गया है।
With Delhi under complete lockdown to prevent the spread of #Coronavirus, Shree Adya Katyayani Shaktipeeth Mandir in Chhatarpur remains closed. pic.twitter.com/8IvjKt4EZ0
जम्मू में लॉकडाउन के बीच लोग सुबह जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजार में निकले
जम्मू: देशभर में जारी लॉक डाउन के बीच लोग सुबह-सुबह जरूरत का सामान जैसे दूध, फल, सब्जियां खरीदने निकले। लोग लॉक डाउन के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/DRXAoaKmxA
दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर प्राइवेट वाहनों की जांच की जांच
कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। इस बीच दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर प्राइवेट वाहनों की जांच की जा रही है।
Private vehicles being checked at the Delhi-Gurugram border, after the lockdown imposed due to COVID-19 pic.twitter.com/QDedOwlL7q
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर: पुलिस ने DND फ्लाईओवर को बंद किया, सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को आने-जाने की इजाजत
देश भर में लॉक डाउन का आज दूसरा दिन है। इस बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर और डीएनडी फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है। जगह-जगह पुलिस ने नाकेबंदी की हुई है। सिर्फ इमरजेंसी वाहनों और जरूरी सामान पहुंचाने वाली गाड़ियों को ही जाने दिया जा रहा है।
Services rendered by doctors and media fall under the 'Essential Services' category and their movement amid the lockdown is allowed; Visuals from Delhi-Noida Direct Flyway pic.twitter.com/3zEUiA93hv
मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से मुंबा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या कम दिख रही
आज चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है। देश भर में लॉकडाउन की वजह से मुंबई के मुंबा देवी मंदिर के बाहर पहले के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 125 मामले सामने आए हैं।
देश में लॉकडाउन के बीच कोरोना का कहर जारी, अब तक 12 लोगों की मौत, 668 लोग इसकी चपेट में
देश भर में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तक इस जानलेवा बीमारी से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 668 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।