संसू, हिसुआ : कालाबाजारी के आरोप में एक दुकानदार के विरुद्ध प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामबाबू ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। लॉकडाउन की स्थिति में दुकानदारों द्वारा आवश्यक सामान की कालाबाजारी की जा रही थी। जिसके कारण आवश्यक वस्तुओं के सामान में उछाल देखने को मिल रहा था। इसकी सूचना पर प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नगर के मंगल मार्केट स्थित ओम भंडार में ग्राहक बनकर सामग्री कि खरीदारी करने पहुंचे। जहां उन्हें दुकानदार द्वारा 40 रुपये प्रति किलो की दर से आटा दिया गया। आपूर्ति पदाधिकारी ने 10 किलो आटा के एवज मे 400 रुपये का पेमेंट दुकानदार के कर्मी को दिया। जिसके बाद अपना कार्ड दिखाते हुए परिचय दिया तो दुकानदार हक्का बक्का रह गया। आपूर्ति पदाधिकारी ने इस घटना की वीडियोग्राफी कराई। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि दुकान के कर्मी रंजीत कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। दुकान संचालक विजय कुमार को भी एफआइआर में आरोपित किया गया है।
कोरोना के संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट निगेटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस