दरभंगा। डीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच शुरू होने में अभी एक सप्ताह का और समय लग सकता है। कोरोना वायरस के किट की आपूर्ति लॉकडाउन के कारण मुंबई से यहां नहीं हो सकी है। इस किट में ट्रायल जांच सामग्री है। किट के आने के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के बीएसएल-3 में जांच (ट्रायल स्क्रीनिग) शुरू हो जाएगा। इसके बाद जांच रिपोर्ट में तीन से चार दिन लग सकते हैं। हर दिन ट्रायल जांच की रिपोर्ट की सूचना पुणे को दी जाएगी। पुणे के साइंटिस्ट प्रत्येक दिन ट्रायल जांच रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। ट्रायल जांच रिपोर्ट को पुणे से क्लीन चीट मिलने के बाद यहां के लेब्रोरेटरी में इसकी विधिवत जांच शुरू होगी। इसके बाद मरीज के खून के नमूने की जांच इस लेब्रोरेटरी में शुरू होगी। यहां के स्क्रीनिग जांच रिपोर्ट पर पुणे के साइंटिस्ट निगरानी करेंगे। बता दें कि इसके पूर्व एक साइंटिस्ट डॉ. संजय कुमार और लैब टेकनीशियन रमण राज तीन दिन पूर्व लखनऊ से कोरोना वायरस की जांच का प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं। इसके पहले भी साइंटिस्ट डॉ. संजय कुमार पुणे की एक लेब्रोरेटरी में प्रशिक्षण कर चुके हैं। इधर प्राचार्य डॉ. एचएन झा ने बताया कि लॉक डाउन होने के कारण किट की आपूर्ति नही हो सकी है। इसके मिलते ही काम शुरू होगा।
कालाबाजारियों को एसएसपी ने चेताया, एक पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस