मारपीट के दौरान घायल की मौत

बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के बारा तेतरिया गांव में अतिक्रमण हटाने के विवाद को लेकर आपस में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए। मारपीट में गंभीर रूप से घायल सहेंद्र पासवान की इलाज के क्रम में डेहरी में मौत हो गई। मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए प्रथम पक्ष के विशेश्वर राम के द्वारा गांव के ही सहेंद्र पासवान, ललन पासवान, महेंद्र पासवान, मंटू पासवान, रंजू पासवान, चंदन पासवान, पवन पासवान, बसंत पासवान, विनोद पासवान, सनोज पासवान, सरोज पासवान एवं परम पासवान को अभियुक्त बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बारा तेतरिया गांव निवासी महेंद्र पासवान ने विशेश्वर राम, राम पति राम, रमेश राम, धर्मेंद्र राम,संजीत राम, प्रसाद राम, प्रवेश राम, जितेंद्र राम, राजकुमार राम, बुधन राम एवं गोपाल राम नामजद अभियुक्त बनाया है। इस संबंध में पूछने पर बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बारा तेतरिया गांव में अतिक्रमण हटाने मामले में विशेश्वर राम ने नवीनगर अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था। नवीनगर अंचल अधिकारी ने इस ज्ञापन के आधार पर जांच कर और अतिक्रमण का सीमांकन कराकर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया था। अतिक्रमण हटाने के बाद आवेदक के साथ अतिक्रमणकारी, पक्ष एवं विपक्ष दोनों आपस में गाली गलौज करते हुए आपस में मारपीट करने लगे। जिसमें चार लोग जख्मी हुए। इसमें इलाज के दौरान सहेन्द्र पासवान की मौत हो गई । ओपी प्रभारी ने बताया कि मारपीट के बाद स्वजनों ने मृतक को नवीनगर पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए डेहरी लेकर चला गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। ओपी प्रभारी ने बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार