मधुबनी। कोरोना वायरस को लेकर शहर में मच्छर नाशक दवाओं का छिड़काव कार्य में मास्क लगाए सफाई कर्मियों का एक दर्जन टीम जुटे हैं। टीम नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के नाला, गंदगी सहित सार्वजनिक स्थलों पर छिड़काव कर रहे है। मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने बताया कि सुबह से शाम तक चल रहे छिड़काव कार्य के लिए एक दर्जन छिड़काव उपकरण लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में गंदगी की सफाई कार्य के साथ छिड़काव कार्य काफी मुस्तैदी से किया जा रहा है। सफाई कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर दी गई है। रेलवे स्टेशन परिसर, सरकारी व प्राइवेट बस स्टैंड परिसर सहित शहर के संपूर्ण हिस्से को सैनिटाइज किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घर व आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इधर, सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा ने बताया कि शहर के जाम पड़े नालों की सफाई कार्य के लिए भी उपाय किए जा रहे है। लोगों को अपने घर से निकले गए गंदगी को कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। गंदगी को यत्र-तत्र फेंकने से परहेज करना चाहिए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस