कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के सफल संचालन के जिला स्तर पर 15 कोषांगों का गठन किया गया। सभी कोषांगों में वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति की गई है। डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त आदेश जारी कर कोषांग के पदाधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। सभी कोषांग के संपूर्ण व्यवस्था के प्रभार में डीडीसी वैभव चौधरी और एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री रहेंगे। सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नवादा सदर में सदर एसडीएम अनु कुमार, पकरीबरावां में राज्य खाद्य निगम के डीपीएम सुनील कुमार सिंह, कौआकोल में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संतोष झा, वारिसलीगंज में डीडीसी वैभव चौधरी, काशीचक में जिला कल्याण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, हिसुआ में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन, नारदीगंज में एलआरडीसी वीरेंद्र कुमार, रजौली में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी, सिरदला में एसडीएम चंद्रशेखर आजाद, अकबरपुर में एलआरडीसी विमल कुमार सिंह, गोविदपुर में डीटीओ अभ्येंद्र मोहन सिंह, नरहट में डीएसओ अर्चना भारती, मेसकौर में जिला योजना पदाधिकारी विशाल राघव और रोह में वरीय उपसमाहर्ता राजवर्द्धन वरीय पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
---------------------
कोषांग का नाम - नोडल पदाधिकारी
1- क्वारंटाइन कोषांग : वीरेंद्र कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता।
-------------------
2- ट्रैकिग एवं मॉनीटरिग कोषांग : संजय कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी।
---------------------
3- आइसोलेशन कोषांग : संतोष कुमार झा, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी।
-----------------------
4- नियंत्रण कक्ष कोषांग : अर्चना भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी।
-----------------------
5- कंफर्म केसेज कोषांग : विमल कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता।
-----------------------
6- आइएमए कोषांग : प्रशांत अभिषेक, जिला कल्याण पदाधिकारी।
-----------------------
7- आइईसी कोषांग : गुप्तेश्वर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी।
-------------------------
8- लॉकडाउन कोषांग : अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी।
-------------------------
9- सामग्री कोषांग : अशोक कुमार तिवारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी।
-------------------------
10- आपातकालीन कोषांग : राज्यवर्द्धन, वरीय उपसमाहर्ता।
--------------------------
11- हेल्पलाइन कोषांग : देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद।
-----------------
12 - वाहन कोषांग : अभ्येंद्र मोहन सिंह, डीटीओ।
--------------------
13- विधि व्यवस्था कोषांग : देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद।
-------------------
14- आपातकालीन सामग्री कोषांग : अर्चना भारती, डीएसओ।
-------------------
15- बर्ड फ्लू एवं अन्य बीमारियों से संबंधित कोषांग : तरुण कुमार उपाध्याय, जिला पशुपालन पदाधिकारी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस