गोपालगंज : लॉकडाउन के दौरान प्रशासन अनाज की कालाबाजारी करने वाले अथवा सामानों की अधिक कीमत वसूलने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किया गया है। प्रशासन की नजर किराना दुकानों से लेकर सब्जी व दूध की दुकानों पर भी है। जांच में कोई भी दुकानदार अधिक कीमत वसूलते अथवा सामान का भंडारण करते पकड़ा गया उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि जिलाधिकारी अरशद अजीज के निर्देश के बाद गठित टीम लगातार किराना सामान के थोक व खुदरा विक्रेताओं पर कड़ी नजर रख रही है। अलावा इसके सभी प्रखंड में तैनात एमओ को भी सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अनाज का भंडारण पर्याप्त मात्रा में है। यहां सब्जी से लेकर घरों में उपयोग होने वाले प्रत्येक वस्तु का भंडारण पर्याप्त है। एसडीओ ने कहा कि सब्जी की दुकानों पर भी पर्याप्त मात्रा में सब्जी पहुंच रही है। ऐसे में इसकी कोई भी किल्लत नहीं है। ऐसे में इनकी अधिक कीमत वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दुकानों पर भीड़ लगाने की जरुरत नहीं है। अगर कहीं भी खाने के सामान की कमी की शिकायत है तो उसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर पर दें। प्रशासन तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी। उन्होंने आम लोगों को अफवाह से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि वे घबराएं नहीं। प्रशासनिक स्तर पर किसी भी सामान की किल्लत नहीं होने दी जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस